निवेशकों के पैसे की वसूली के लिए SEBI का जबरदस्त प्लान

by sadmin

कई बार कंपनियां अवैध तरीके से निवेशकों की गाढ़ी कमाई लेकर भाग जाती हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर निवेशकों के पैसे की वसूली करता है। इसी क्रम में सेबी ने 28 फरवरी को सन प्लांट एग्रो और सन प्लांट बिजनेस की संपत्तियों की नीलामी करेगा। सेबी ने नोटिस जारी कर बताया कि सन प्लांट एग्रो, सन प्लांट बिजनेस और उनके निदेशकों की संपत्तियों की नीलामी के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं। नियामक ने कहा कि यह नीलामी 28 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक ऑनलाइन की जाएगी। कहने का मतलब ये है कि यह नीलामी ऑनलाइन तरीके से की जाएगी। नीलाम होने वाली संपत्तियां पश्चिम बंगाल में जमीन के टुकड़ों तथा फ्लैटों के रूप में हैं। जिन 15 संपत्तियों को नीलामी के लिए रखा गया है उनमें से नौ सन प्लांट बिजनेस की और छह सन प्लांट एग्रो की हैं। इन संपत्तियों के लिए कुल आरक्षित मूल्य 9.65 करोड़ रुपये है।

 

Related Articles

Leave a Comment