कांग्रेस परिवार केंद्रित पार्टी, समाज के लिए काम करती है भाजपा : नड्डा

by sadmin

देहरादून । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस को परिवार केंद्रित पार्टी बताते हुए कहा कि केवल उनकी पार्टी समाज के सभी वर्गों के लिए काम करती है। उन्होंने लोगों से विकास के लिए उत्तराखंड में भाजपा को फिर से सत्ता में लाने की अपील की।
बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अपनी रैलियों में नड्डा ने विश्वास जताया कि उत्तराखंड के लोगों ने कांग्रेस की नकारात्मक और गरीब विरोधी नीतियों को खारिज करने तथा पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनके विकास सफर पर चलने का मन बना लिया है।
चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने से पहले भाजपा नेता ने बागेश्वर में बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने एक रैली में कहा जब भी उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह एक परिवार के विकास के लिए काम करती है और भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित करती है लेकिन जब भाजपा राज्य में सत्ता में आती है तो वह विकास की कहानी लिखती है। उन्होंने कांग्रेस पर उत्तराखंड में जाति और धर्म की विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने राज्य को निवेश के गंतव्य के रूप में स्थापित किया है।

Related Articles

Leave a Comment