नई दिल्ली । संसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे सकते हैं। इससे पहले उन्होंने सोमवार को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया था।
लोकसभा में जवाब देते हुए पीएम ने मंगलवार को कांग्रेस पर सीधा हमला बोला था। मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय कांग्रेस ने इस पर राजनीति की। उन्होंने कांग्रेस को अहंकारी भी बताया। मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के वक्त जब देश लाकडाउन का पालन कर रहा था और विश्व स्वास्थ्य संगठन यह सलाह दे रहा था कि जो जहां हैं वहीं रुके तब कांग्रेस के लोगों ने सारी हदें पार करते हुए रेलवे स्टेशनों पर लोगों को घर वापसी के लिए उकसाने का काम किया।
मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के डीएनए में विभाजनकारी मानसिकता घुस गई है। ‘फूट डालो राज करो’ कांग्रेस की नीति है। मोदी ने ये भी कहा कि आज कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गई है। कांग्रेस पार्टी का सत्ता में आने की इच्छा खत्म हो चुकी है। उसे लगता है कि जब कुछ मिलने वाला नहीं है तो कम से कम बिगाड़ तो दो। कांग्रेस आज इसी दर्शन पर चल रही है।