रवि तेजा की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘खिलाड़ी’ 11 फरवरी को सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज होने जा रही है। पेन स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म में रवि तेजा पूरी तरह से अलग भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में मीनाक्षी चौधरी और डिंपल हयाती भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) ने ए स्टूडियोज के सहयोग से निर्मित किया है। यह यूनिवर्सल स्टोरी के साथ एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर है। फिल्म को हिंदी में रिलीज करने पर जयंतीलाल गडा कहते हैं, “जैसे-जैसे समय बदला है, लोगों में ओरिजनल कंटेट की मांग बढ़ी है। भारत भर में रवि तेजा की लोकप्रियता को देखते हुए खिलाड़ी की कहानी बेहद मनोरंजक है। इसलिए पेन स्टूडियोज को लगा कि उनकी फिल्म को हिंदी भाषा में भी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना चाहिए।” मास महाराजा के नाम से मशहूर रवि तेजा का हिंदी भाषी फैंस के बीच भी जबरदस्त क्रेज है। पहले भी उनकी कई फिल्में डब होकर यूट्यूब पर रिलीज की जाती रही हैं। उनकी फिल्मों के बॉलीवुड में भी कई रीमेक बन चुके हैं।