दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन के निर्णय अनुसार स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगपुरा दुर्ग में जिला स्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह उत्सव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव के उपस्थिति में संपन्न हुआ। शिक्षकों द्वारा स्वागत गीत गाकर विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय में नवनिर्माण हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा 44 लाख रूपए के कार्य का भूमि पूजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती झमित गायकवाड़, सीईओ जिला पंचायत एस आलोक, एसडीएम विनय पोयम, बीआरसी गोंविद साव, एबीईओ सुश्री चन्द्राकर, जनपद सदस्य सुश्री सरस्वती सेन, बीईओ वीके राव, एसडीएमसी अध्यक्ष रोहीत देवांगन, सरपंच भूपेन्द्र रिगरी, रेवेन्द्र यादव एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।