62
दक्षिणापथ, भिलाई। रविवार को भिलाई के युवा विधायक एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता देवेंद्र यादव के निर्देशानुसार दुर्ग जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंकुश पिल्ले के अध्यक्षता पर दुर्ग जिला युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं यूथ कांग्रेस मीडिया विभाग प्रदेश सह संयोजक हर्ष शुक्ला के साथ एवं कांग्रेस मीडिया विभाग दुर्ग जिला अध्यक्ष भास्कर दुबे के साथ सक्रिय सदस्यों ने सीएम मेडिकल कॉलेज के शासकीयकरण किए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार गुब्बारा उड़ा कर किया। गुब्बारा उड़ाकर आभार प्रकट करने का यह कार्यक्रम सेक्टर 10 ग्लोब चौक में किया गया। इस अवसर पर दुर्ग जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश पिल्ले, संजीत साहू, विनीत पांडे,अभिजीत कुमार,आदित्य मिश्रा, दीपक तांदी, यश तांदी, आदि युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य शामिल हुए।