तीसरी लहर की आहट से आमजन भयभीत
दक्षिणापथ,दुर्ग। कोरोना की दूसरी घातक लहर से सहमे लोग टीकाकरण केंद्रों पर अच्छी तादात में जुट रहे है। यह संतोषजनक बात है कि लोग टीका को कोरोना से लड़ने का कारगर हथियार मानने लगे है तथा टीका का रक्षा कवच अपनाने युद्ध स्तर पर तैयार है। हालांकि वैक्सीनेशन के माकूल प्रबंधन की कमी भी दिख रही है, पर सरकारी स्तर पर तेजी के पूर्ण प्रयास भी हो रहे है।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से भयभीत लोग अपने बच्चों को लेकर चिंतित है तथा जल्द बच्चों के टीका आने का बाट जोह रहे है। दूसरी ओर राज्य व जिले का शिक्षा विभाग फिर से मोहल्ला क्लास आरम्भ करने के जद्दोजहद में है। इसके लिए सरकारी आदेश जारी करने से गुरेज कर रहे हैं। क्योंकि अनहोनी की स्थिति में जवाबदेही से बचा जा सके। पर मौखिक तौर पर मुहल्ला क्लास चालू करने जरूर कहा जा रहा है। शिक्षक भी असमंजस में है कि क्या करें। कुछ गड़बड़ होने पर उन्हें ही बलि का बकरा बनाया जाएगा
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक अगस्त से डेल्टा प्लस वैरिएंट की आहट सुनाई पड़ सकती है। छत्तीसगढ़ से लगे दक्षिणी राज्यो में केस आने शुरू भी हो गए है। ऐसे में गांव के गरीब बच्चों की चिंता लाजिमी है।