-उद्देश्य टीकाकरण था साज सज्जा केवल हितग्राहियो में उत्साह हेतु किया गया – कमल पटेल
दक्षिणापथ, रायगढ (सरोज श्रीवास)। वार्ड क्रमांक 9 शासकीय रविशंकर चांदमारी स्कूल में वार्ड पार्षद कमल पटेल एवं उनकी टीम के नेतृत्व में सघन टीकाकरण महाअभियान के सफल आयोजन हेतु सेंटर को साज सज्जा कर आदर्श सेंटर का रूप दिया गया ,जिससे केंद्र को देखकर ही एक त्योहार जैसा माहौल निर्मित हो रहा है साथ ही हितग्राहियो के मन और चेहरे पर उत्साह भी जागृत हुआ वही महापौर जानकी काट्जू भी सेंटर के निरीक्षण में पहुँचकर ब्यवस्था देखकर प्रभावित हुई। वही टीकाकरण भी शत प्रतिशत लक्ष्य अनुसार संपादित हुआ, विदित हो कि 26 जून को जिला प्रशासन के तत्वाधान में सघन टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया गया है जिसमे 75000 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
62 सेंटरो में निगम प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी पूरे तत्त्परता से अभियान को सफल बनाने लगे हुए है, वही जनप्रतिनिधि अपने अपने वार्डो में टीकाकरण हेतु सहयोग कर रहे है,उसी क्रम में वार्ड क्रमांक 9 शासकीय रविशंकर चांदमारी स्कूल को भी वेक्सिनेशन सेंटर बनाया गया जहां वार्ड के सक्रिय पार्षद और नगर निगम के एम आई सी स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल एवम उनके टीम ने टिकाकरण केंद्र को आदर्श केंद्र बनाने फूल- माला, बलून जागरूकता सांकेतिक बैनर से साज सज्जा कर त्योहार जैसा माहौल निर्मित करा दिया जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान नजर आती थी,टिका लगाने वाले हितग्राही और बच्चों ने सेंटर को खूब सराहा,वही कमल पटेल ने पानी चाय आदि की ब्यवस्था भी अपने स्तर में कराई,निर्धारित लक्ष्य से ऊपर टीकाकरण के लिये पुनः वेक्सीन मंगाकर लगाई गई जो इस बात का प्रमाण है कि सेंटर सचमुच आदर्श सेंटर स्थापित हुआ।सेंटर में उपस्थित मितानिनों ,कार्यकर्ताओ एवम स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ तथा निगम और राजस्व विभाग का भी योगदान रहा।
पार्षद कमल पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन,माननीय विधायक प्रकाश नायक एवं जिला प्रशासन के मंशानुरूप आज सघन टीकाकरण महाअभियान दिवस मनाया गया जिसमें मेरे वार्ड अंतर्गत शासकीय रविशंकर चांदमारी स्कूल को केंद्र बनाया गया जिसे हितग्राहियो के मन मे उत्साह और प्रेरित करने के उद्देश्य से साज सज्जा कर छोटा सा प्रयास किया गया जो सफल हुआ क्योंकि इस सेंटर में लक्ष्य से भी अधिक वेक्सिनेशन हुआ,महापौर जी का भी वार्ड सेंटर में आगमन हुआ उनका मार्गदर्शन मिला,सभी को प्रेरित किया गया और जिन्हें नही लगा उन्हें घर घर जाकर मोटिवेट किया गया,जो बाद में समय निकालकर सेंटर पहुँचे और वेक्सीन लगाए।