47
दक्षिणापथ, दुर्ग। जिला अस्पताल के मुख्य द्वार में स्टील रेलिंग फैब्रिक्शन कार्य के लिए भूमि पूजन दुर्ग विधायक अरुण वोरा और नगर के प्रथम नागरिक मेयर धीरज बाकलीवाल के हाथो से संपन्न हुआ। इस भूमि पूजन के अवसर पर विशेष रूप से सभापति राजेश यादव, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर पी बालकिशोर, नगर निगम के लोककर्म विभाग प्रभारी अब्दुल गनी, जयश्री जोशी, जमुना साहू, दीपक साहू, एल्डरमैन रत्ना नामदेव, मनदीप भाटिया, अंशुल पांडे , मोहन गोस्वामी, जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर, हमीद खोखर, गुड्डू यादव, वीपी मिश्रा आदि उपस्थित थे। बता दे कि उक्त रेलिंग फेब्रिकेशन से पौधो की सुरक्षा और द्वार की सुंदरता बढ़ जायेगी।