-सड़क निर्माण में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान-जानकी काट्जू
दक्षिणापथ, रायगढ़ (सरोज श्रीवास)। रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काटजू रूटीन दौरे के दरमियान वार्ड क्रमांक 1 में तालाब सौन्दर्यीकरण एवं वार्ड क्रमांक 5 में सड़क निर्माण का जायजा लिया। वार्ड क्रमांक 1 राजीव नगर क्षेत्र दूध डेयरी के समीप स्थित तालाब जो अपनी दुर्दशा से आहें भर रहा है उस तालाब के सौन्दर्यीकरण एवं पहुंच मार्ग के साथ नाली निर्माण की मांग वार्ड के पार्षद प्रभाती गौतम महापात्र ने महापौर जानकी काट्जू से किया। महापौर ने संज्ञान में लेकर आज उस तालाब का निरीक्षण किया जो वास्तव में बदतर हालत में नजर आई महापौर ने तुरंत वार्ड के इंचार्ज इंजीनियर हीराधार राठीया को बुलाया और एस्टीमेट बनाकर बताने कहा, तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 5 ढिमरापुर क्षेत्र में में सड़क निर्माण का निरीक्षण किया साथ ही इंजीनियर को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का पूरा पूरा ध्यान रखा जाए ।निरीक्षण दौरान एमआईसी मेंबर शेख सलीम नियारिया, गौतम महापात्र,अमृत काट्जू,इंजीनियर हीराधार राठिया उपस्थित रहे। महापौर जानकी काटजू ने बताया कि आज वार्ड क्रमांक 1 में तालाब निरीक्षण हेतु गए थे तलाब में गंदे पानी की शिकायत मिली थी जिसके लिए पार्षद द्वारा नाली और पहुंच मार्ग सड़क की मांग रखी गई है जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा दी गई राशि 10लाख अंतर्गत सड़क का भी निर्माण किया जाएगा वहीं वार्ड क्रमांक 5 में संधारण मद में 6 लाख की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहे हैं इसकी गुणवत्ता को विशेष ध्यान रखने कहा गया है।
35