36
दक्षिणापथ, रायपुर । कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण जनजागरूकता अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए आज भिलाई निवासी एआईसीएस के प्रवक्ता हर्ष शुक्ला ने कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। शुक्ला ने बताया कि कोरोना की जंग जीतने के लिए हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगवाना चाहिए। कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन आम नागरिक कोरोना की जंग में कदम से कदम मिलाकर राज्य एवं देश को मुक्त करने में अपना अहम योगदान दें।