हर गली हर द्वार, अब डेंगू पर वार: अभियान के तहत समस्या देखने वार्डों में पहुचे महापौर और आयुक्त ..

by sadmin

दक्षिणापथ,दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल साइकिल से पहुॅचे वार्ड 48 उत्कल बस्ती में साफ-सफाई और मूलभूत सुविधा का जायजा लिया। नाली सफाई की समस्या का मौके पर ही किया गया निराकरण। घरों के कूलर और परई , डब्बे में रखे पानी की जांच करने सेम्पल लिया गया। इस दौरान उनके साथ आयुक्त हरेश मंडावी, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, पार्षद श्रीमती महेश्वरी ठाकुर, एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, सहा. अभियंता जितेन्द्र समैया, राजेन्द्र सराटे एवं अजय मिश्रा, राज कुमार पाली सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे ।

एक-एक घर जाकर महापौर , आयुक्त ने कूलर की किये जांच-
महापौर श्री बाकलीवाल एवं आयुक्त श्री मंडावी उत्कल नगर वार्ड 48 सिविलि लाईन के निवासियों के घरों तक जाकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना। उनके घरों के आस-पास की साफ-सफाई देखे। उन्होंने उनसे कहा बारिश के समय मौसमी बीमारी फैलता है उसके नियंत्रण और रोकथाम के लिए आप सभी अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई बनाकर रखें। किसी भी जगह पर पानी का जमाव न होने दें। भ्रमण के दौरान दल के साथ मलेरिया विभाग की टीम भी उपस्थित थे जिन्होंने घरों के कूलर और पक्षियों के लिए रखे पानी अनेक जगहों से एकत्र कर डेंगू जांच के लिए सेम्पल लिये। बस्ती में अमृत मिशन योजना के तहत् कनेक्शन दिया गया है महापौर, आयुक्त ने निवासियों से मिशन अमृत में पानी आने की जानकारी निवासियों से लिये। उन्होंने उत्कल नगर में समस्याओं की जानकारी ली ।
200 घरों में जाकर कूलरों से खाली कराया गया पानी-
महापौर, आयुक्त की मौजूदगी में उत्कल नगर के लगभग 300 घरों में टेमीफास दवाई का बाटल वितरण किया गया । इसके लिए नाली सफाई की समस्या का निराकरण करते हुये तत्काल गैंग लगाकर नाली की सफाई करायी गयी । बस्ती के नालियों में टेमीफास दवाई, और जला आइल का छिड़काव किया गया । अनेक घरों के कूलर और टंकियों से पानी खाली कराये गये ।

Related Articles