दक्षिणापथ,उतई (अशोक अग्रवाल)। सामुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र उतई प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एन एल बंजारे के निर्देशन एवं नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी की उपस्थिति में उतई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नव निर्मित भवन कोविड जाँच केंद्र का नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा फीता काटकर शुरुआत की गई।इसके साथ ही फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट केंद्र की भी शुरुआत की गई है। इस संबंध में खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी विक्रम सिंह रामटेके ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई में फिजियोथेरेपी डॉ देविका सोनी p t द्वारा सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, लंबगो, जॉइंट पेन, पोस्ट ऑपरेटिव फिजिकल एक्सरसाइज, सोल्डर पेन, नी-जॉइंट पेन आदि बीमारियों का ईलाज किया जायेगा, जिसका फायदा क्षेत्र की जनता को मिलेगा।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, संस्था प्रभारी डॉ एन एल बंजारे, सीनियर सिस्टर नंदा शेख, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी विक्रम सिंह रामटेके, डॉ देविका सोनी pt , सुपरवाइजर सोहगिन साहू, ऋतु उइके, सत्यप्रकाश कोशले, अजहर सिद्दीकी, संदीप ठाकुर, अस्वनी मिरी, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे।