मोदी आर्मी के सदस्य घुटनों के बल पहुंच कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग। आज मोदी आर्मी संगठन के भूपेश सरकार वादा निभाओ अभियान को पूरे सात दिन हो गए इसी के साथ आज चरणबद्ध आंदोलन का आखिरी दिन था इसलिए मोदी आर्मी के सदस्य जिला कलेक्टर कार्यालय घुटनों के बल पहुंच कर अपना ज्ञापन जिलाधीश के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा,ज्ञात हो की मोदी आर्मी संगठन द्वारा 10 जून से 17 जून तक भिन्न भिन्न रूप में आंदोलन और प्रदर्शन किया गया,जिसमें सरकार के विरोध में सद्बुद्धि यज्ञ,भैंस के आगे बीन बजाना,भूख हड़ताल,सर मुंडवाना जैसे नए नए तरीके से प्रदर्शन किया गया,जैसा कि आज ही सरकार के ढाई वर्ष पूरे हुए हैं और सरकार द्वारा युवाओं से किया वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ,जिसे लेकर मोदी आर्मी के सदस्य पुरजोर रूप से सरकार के खिलाफ आंदोलित हो गए,मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा हमारी संगठन मोदी आर्मी प्रदेश भर में सरकार के विरुद्ध सबसे अधिक प्रदर्शन किए ताकि सरकार की निद्रा खुले मगर कुंभकर्णिया निद्रा में सोई सरकार टस से मस नहीं हुई,हमरा संघर्ष लगातार जारी रहेगा।

प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार देना तो दूर इस महामारी में मेडिकल स्टाफ जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की और अपना फर्ज निभाया उन्हें भी सरकार ने नौकरी से निकाल दिया,इससे पहले भी पुलिस भर्ती को भी निरस्त कर दिया गया,इससे तो यही लगता है सरकार की मंशा युवाओं को ठगने की है और युवाओं की परवाह सरकार को है ही नहीं,सरकार सिर्फ अपने राजस्व को लेकर चिंतित है,जबकि प्रदेश में अपराध चरम पर है और शराब के वेध अवैध कारोबार खुले आम फल फूल रहा है,आज प्रदेश का हर युवा रोजगार के लिए प्रदेश सरकार की ओर ताक रहा है,मगर सरकार बेशर्म होकर सब जानकर भी अंजान बन कर बैठी है,आज ज्ञापन सौंपने के दौरान मोदी आर्मी के वरुण जोशी, यश कसार, शुभम यादव, आकाश यादव, उमेश शाश्वत, इशू यादव, धीरज, कपिल, गोलू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles