दक्षिणापथ, दुर्ग। सरस्वती नगर वार्ड क्रमांक 34 में शासन की मोर मकान मोर चिन्हारी योजना के अंतर्गत 638 मकान स्लम बस्ती के निवासियों के लिए बनकर तैयार हो गए हैं जहां शासन के सर्वे के अनुरूप कच्चे मकान में निवास करने वाले गरीब परिवारों को शिफ्ट किया जाना है। नगर निगम द्वारा वार्ड में नोटिस भेजे जाने के बाद सैकड़ों बस्ती वासी विधायक अरुण वोरा के पास पहुंचे और आवास आबंटन में स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता देने तथा पट्टा धारी परिवारों को राहत देने की गुहार लगाई। निवासियों ने बताया कि लगभग 400 परिवार वार्ड क्रमांक 34 में विगत 30 वर्षों से रहते आए हैं जिन्हें शासन की तरफ से पट्टे का भी वितरण किया गया है उन्हें घरों से बेदखल ना किया जाए साथ ही योजना के अंतर्गत मकान वितरण में वार्ड के निवासियों को प्राथमिकता दिया जाए। श्री वोरा ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बसाने में भरोसा रखती है उजाड़ने में नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जो जहाँ है उन्हें वहीं बसाने का प्रयास किया जाएगा किन्तु पक्का आशियाना सभी परिवारों का हक है जिससे धूप, गर्मी और बरसात से बचाव हो सके एवं सर्वसुविधायुक्त सुरक्षित जीवन मिले। उन्होंने निगम आयुक्त से चर्चा कर नोटिस का परीक्षण करने एवं जल्द से जल्द सर्वे कार्य पूर्ण कराने को कहा। इस दौरान एल्डरमैन जगमोहन ढीमर, कन्या ढीमर, सुहादरा यादव, गीतांजलि, हुमनी समेत सैकड़ों बस्ती वासी मौजूद थे।
वार्ड 34 में मोर मकान मोर चिन्हारी के 638 घर बनकर तैयार, वार्ड वासियों ने विधायक वोरा से लगाई गुहार
by sadmin
26