पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल की राह दिखाई
दक्षिणापथ, पत्थलगांव।थाना पत्थलगांव निवासी प्रार्थी मनोज जायसवाल ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 25/3/ 2021 को आरोपी हर्षित यादव ने अपने चार-पांच दोस्तों के साथ मिलकर उसके घर रात्रि में आकर गंदी गंदी गाली गलौज कर उसके घर में पत्थर फेंके और सीसीटीवी का वायर उखाड़ दिया था तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे की आरोपी हर्षित यादव प्रार्थी की नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ तथा मोबाइल में अश्लील मैसेज करता था। आरोपी हर्षित यादव फिल्मी स्टाइल में अपने चार-पांच दोस्तों को लेकर प्रार्थी के घर में घुसकर गाली गलौज जान से मारने की धमकी दिया था प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। आरोपी हर्षित यादव तथा अन्य आरोपी घटना घटित कर फरार हो गए थे लगातार आरोपी हर्षित यादव द्वारा प्रार्थी को व्हाट्सएप तथा फेसबुक इत्यादि के माध्यम से मामले में एफआइआर कराने के कारण धमकी दी जा रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने तत्काल आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में टीम गठित किया था की टीम द्वारा पूर्व में घटना के आरोपी संस्कार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया था अन्य आरोपी हर्षित यादव को तथा उसके दो अन्य साथी राजा विश्वकर्मा आर्यन सिंह को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। पुलिस टीम में प्रधान आरक्षक नसरुद्दीन अंसारी तथा आरक्षक तुलसी रात्रे का योगदान था।।
पुलिस द्वारा इन आरोपियों के आतंक से परेशान थी इनके द्वारा पुलिस को पैसों में खरीद लेने की लगातार क्षेत्र में बातें की जा रही थी जिसके कारण पुलिस की छवि पर बट्टा लग रहा था पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर इन आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा आरोपियों के जेल भेजने के बाद पीड़ित पक्ष ने राहत की सांस ली वही प्रार्थी ने पुलिस की इस कार्यवाही की प्रशंसा की है।
69