दक्षिणापथ, दुर्ग । आज अग्रसेन चौक में मोदी आर्मी ने भूपेश सरकार को युवाओं से किया वादा याद दिलाने सद्बुद्धि यज्ञ करवाया। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने युवाओं से वादा किया था अगर सरकार बनी तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे,किंतु ढाई साल पूरे होने को है और सरकार द्वारा इस विषय में मौन धारण कर लिया गया है,इसे लेकर मोदी आर्मी ने वादा निभाओ भूपेश सरकार का अभियान छेड़ रखा हैं । इसी क्रम में मोदी आर्मी ने आज सरकार को युवाओं से किया वादा याद दिलाने सद्बुद्धि यज्ञ कराया गया,मोदी आर्मी का यह आंदोलन सात दिनों तक जारी रहेगा जिसमें भिन्न भिन्न तरीकों से अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा। मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा यह प्रदेश के युवाओं का दुर्भाग्य है की जिन्होंने कांग्रेस सरकार पर विश्वास किया आज वही सरकार विश्वास घात कर रही,बेरोजगार युवाओं की चिंता छोड़ शराब के व्यवसाय में लिप्त होकर युवाओं को नशे की ओर धकेल रही है। आज शराब से प्रदेश में अपराध का ग्राफ तो बढ़ा ही है साथ ही कई परिवार इस कोरोना महामारी में बिखर गए,सरकार द्वारा प्रदेश वासियों को राहत देने की बजाय प्रीमियम शराब दुकान पर जोर लगा रखी है,यही नहीं बिना कोरोना प्रोटकोल फ़ॉलो किए शराब दुकानों पर भीड़ जमा कर रही है जिससे कोरोना संक्रमण फैलना भी मुमकिन है सरकार सिर्फ अपना राजस्व देख रही है और प्रदेश के युवाओं को अपने हाल पर छोड़ चुकी है। आज के विरोध दर्ज करने मोदी आर्मी के वरुण जोशी,भाजपा शीतला चंडी मंडल अध्यक्ष शेखर चंद्राकर, अनेंद्र ताम्रकार,यश कसार,उमेश शाश्वत,सागर,मुकेश,इशू यादव,कपिल,प्रियंक,संस्कार, अग्रवाल,अनीश आदि उपस्थित हुए!
कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे वादा खिलाफी के विरोध में मोदी आर्मी ने कराया सद्बुद्धि यज्ञ!
by sadmin
24