दक्षिणापथ, दुर्ग । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम की परिकल्पना के अनुरूप दुर्ग के विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में आज राजीव भवन {कांग्रेस भवन} दुर्ग का भूतल की ढलाई प्रारंभ की गई जिसमें दुर्ग के विधायक अरुण वोरा,जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल ,पूर्व महापौर आरएन वर्मा ,नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू , जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष निर्मल कोसरे , नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी,मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद, के विशेष उपस्थिति में आज राजीव भवन दुर्ग के लगभग 7 हजार वर्ग फीट भूतल की ढलाई प्रारंभ की गई। राजीव भवन के निर्माण से जिले के कांग्रेस जनों में विशेष उत्साह है। जिस तीव्र गति से राजीव भवन का निर्माण हो रहा है उसे ऐसा प्रतीत होता है शीघ्र ही जिले के कांग्रेस जनों के लिए अपना नवीन राजीव भवन तैयार हो जाएगा। राजीव भवन ढलाई के समय कांग्रेस के सीजू एंथोनी,अजय मिश्रा,हेमंत तिवारी,आशुतोष सिंह, राजकुमार साहू, राजकुमार पाली,संजू धनकर, शिवाकांत तिवारी,पाशी अली, अनीस अली,राकेश सिन्हा ,प्रीतम देशमुख, आनंद कपूर ताम्रकार,संदीप श्रीवास्तव,आर्किटेक्ट चेतन टावरी, बृज मोहन तिवारी,जितेंद्र तिवारी, उपस्थिति थे।
58
previous post