दुर्ग एनएसयूआई ने किया मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के मार्गदर्शन में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बढते महंगाई के विरोध में कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए मास्क सोशिल डिस्टेसिंग का पालन कर एक दिवसीय विरोध धरना प्रदर्शन किया गया। जिला कार्यकारणी अध्यक्ष सोनू साहू ने बताया कि एनडीए की सरकार में रसोई गैस के दाम दुगने, पेट्रोल डीजल के दाम दुगने खाद्य तेलों के दाम दुगुने हो गए। खाद्य पदार्थों के दाम दुगुने हो गये। सड़क परिवहन, रेल यात्रा के दाम दुगुने हो गए खेती के उर्वरकों के दाम बढ़े एक तरफ खाद्य पदार्थो के दाम बढ़े, दूसरी ओर किसानों की आमदनी घटी, खाद्य पदार्थो के दाम बढऩे का फायदा बिचौलियों को मिला किसानों को नहीं।

खाद्य तेलों के दाम पिछले दो वर्ष में लगभग दुगुने हुये है। देश में खाद्य तेल का सबसे बड़ा निर्माता मोदी के प्रिय गौतम अडानी है। आप समझ सकते हैं खाद्य तेल के दामों को बढऩे का सबसे ज्यादा फायदा अडानी को हो रहा। एक तरफ तो महंगाई बढ़ी, दूसरी तरफ मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के कारण लोगों की कमाई घटी, रोजगार के संसाधन घटे, नौकरियां गयी, नोटबंदी जीएसटी से व्यापार-व्यवसाय तबाह हुये। कोरोना जैसी महामारी में मोदी सरकार की अकर्मण्यता के कारण इलाज और दवाईयों में लोगों की जमा पूंजी, जमीन जायदाद खत्म हो गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई के शहर उपाध्यक्ष रवि साहू,जिला संयोजक गोल्डी कोसरे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles