21
दक्षिणापथ, दुर्ग। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर ऑक्सीजन इन्वायरमेंट सोसाइटी द्वारा राजीव नगर वार्ड नयापारा वार्ड 1, रोड के पास पौधे लगाए गए और आस-पास लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। अध्यक्ष अनिल कुमार देवांगन ने बताया उनकी संस्था विगत 3 वर्षों से शहर के अलग-अलग हिस्सों में वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित कराते है। पॉकेट मनी से पैसे जुटा कर पौधे खरीद कर शहर के दुर्ग भिलाई में हरियाली फैलाने का अथक प्रयास कर रहे हैं। सचिव सृष्टि चौहान व उपाध्यक्ष हेमंत राव ने आस-पास के लोगों से उनकी इस मुहिम में जुडऩे की अपील की है। इस मुहिम मे शामिल अनिल, सृष्टि, संध्या, लक्की, रोहित, नीरज, अक्षत, विवेक, हेमंत, ऋषि, सनी, लीकेश, राहुल, खेमचंद, योगेश, आकाश, उपस्थित थे।