दक्षिणापथ, अंडा ( गुलाब देशमुख)। ग्राम अंडा में सरपंच उमा देवी चंद्राकर एवं पंच पुकेश चंद्राकर अगुवाई में समस्त मनरेगा मजदूर का कोरोना जांच किया गया, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र बेलचंदन के मार्गदर्शन मे निकुम के अंतर्गत 5 मोबाइल टीमे ग्राम का भ्रमण कर जांच कर रही है टीम क्रमांक 1 द्वारा ग्राम अंडा में तीन दिवस शिविर लगाकर मनरेगा मजदूरों का जांच किया गया प्रथम दिवस 94 द्वितीय दिवस 135 एवं दिनांक 5-6-2019 को 76 लोगों का जांच किया गया वही टीम क्रमांक 2 द्वारा 84 लोगों की जांच की गई इस प्रकार ग्राम अंडा के कुल 389 लोगों की जांच की गई,जांच टीम द्वारा एंटीजन, ट्रू नाट एवं आर टी पीसीआर जाच किया जा रहा है। 2 जून को किए गए जांच में 2 हितग्राही पॉजिटिव आए हैं जिन्हें होमे आइसोलेशन में रखा गया है ग्राम के सरपंच उमा देवी चंद्राकर ने कहा की ग्रामीण वासियों के इस तरह सतर्कता बरतने से निश्चित रूप से कोरोना को बढऩे एवं फैसले से ग्रामीण समुदाय को बचाया जा सकता है। जांच टीम में मुकेश साहू, रुपेश पटेल, संजय सिंह एवं प्रीति तूमनिया उपस्थित रहे।
28