बिलासपुर । जिला मुख्यालय से महज 25 किमी की दूरी पर कोटा के निकट औरापानी नामक जगह हैं, जो पिकनिक स्पॉट के नाम पर प्रसिद्ध हैं। जहां एक बिलासपुर के लोको पायलट औरापानी और कोटा के बीच एक बाईक सवार को रौंद कर फर्राटे मारते हुए बाईक सवार को गंभीर अवस्था मे छोड़कर नव दो ग्यारह हो गया बताया जा रहा हैं कि उक्त कार चालक हेमू नगर का निवासी हैं, जो रुपये के दम पर एक पार्षद पति का सहारा ले रहा हैं।जो जोड़ तोड़ कर उक्त कार चालक को बचाने में लगा हुआ है, और अपनी पार्षद पत्नी का धौस देकर लोगो को चलता कर बोलते फिर रहा हैं, की मैं पार्षद का पति हु और रेल्वे के अधिकारियों से मेरीअच्छी पकड़ हैं, और उक्त दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार चालक का हमराह बना हुआ है, जिसकी जल्द ही विस्तारपूर्वक जानकारी के सांथ अगले अंक में प्रमुखता से खबर लगाई जाएगी। सांथ ही बिलासपुर महापौर से उक्त व्यक्ति के पार्षद पत्नी के संदर्भ में जानकारी ली जाएगी।
44