38
कोरबा एनटीपीसी कोरबा परियोजना के डी जी एम(आपरेशन) लापता हो गए थे जो देर रात घर लौट आये हैं। उनकी पत्नी की सूचना पर पुलिस हर संभावित कारणों को तलाश कर पतासाजी में जुट गई थी कि देर रात उनके सकुशल घर वापसी ने सबको राहत दी है।
विभागीय आवासीय कालोनी कृष्णा विहार के डी-27 में रहने वाले एनटीपीसी के डीजीएम कुंवर कैलाश नाथ ओईमा सपरिवार निवासरत हैं। शुक्रवार को सेकेंड सिफ्ट की ड्यूटी के लिए दोपहर 2 बजे घर से निकले लेकिन वे कार्यस्थल पर नहीं पहुंचे। उनकी पत्नी आर पी भारती ने थाना दर्री पहुंचकर सूचना दर्ज कराई थी। अमूमन किसी के लापता होने के 24 घंटे के भीतर वापसी की उम्मीद पर काम करने वाली पुलिस ने एनटीपीसी के अधिकारी की खोजबीन तुरंत शुरू कर दी थी। इस बीच वे घर लौट आये। उनके लापता हो जाने की वजह की पुलिस ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है।