53
बिलासपुर । रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम भदरैय्याडीह में पति ने अपनी पत्नी की डंडे से मार कर हत्या कर दी, रतनपुर पुलिस की जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार को लगभग दोपहर 3 बजे के आसपास बुधवारा धनुहार अपने बड़े बच्चे को शराब पीकर गाली दे रही थी जिसे उसके पति संतोष धनुहार ने गाली देने से मना किया और नहीं मानने पर गुस्से में आकर उसके पति ने अपनी पत्नी को डंडे से मारा जिससे उसकी मौत हो गई , वही हत्या सहित घटना की सूचना जेन्जरडीह सरपंच ने रतनपुर थाने में दी,जिसपर रतनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हैं बुधवारा धनुहार पति संतोष धनवार के 12 बच्चे है जिसमें 5 लड़के 7 लड़की है।