नालियों में कचरा डालने वाले निवासियों को भरना पड़ा जुर्माना

by sadmin

दुर्ग ! आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार नगर निगम दुर्ग के इंजीनियर स्टाफ, के अलावा राजस्व विभाग के कर्मचारी वार्डो में निरंतर भ्रमण कर कचरा फैलाने वाले और गंदगी करने वालों को चिन्हित कर रहे हैं । वहीं सफाई नहीं होने वाले जगहों की साफ-सफाई करायी जा रही है। इस कड़ी में अस्पताल वार्ड, कचहरी वार्ड, सुराना कालेज वार्ड का भ्रमण और निरीक्षण करने के दौरान पता चला कि वार्ड निवासी विनोद बघेल, गणेश सिन्हा, प्रताप टंडन, किशन यादव, सुनील टाण्डेकर, महेन्द्र जगने द्वारा अपने घरों का कचरा रोज नाली में डाला जाता है इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग अमले को दी गई । जिसके आधार पर आज आयुक्त के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य विभाग अमला निवासियों के घरों में जाकर कचरा और गंदगी करने के लिए 50 रु0 से 200 रु0 तक का जुर्माना लगाया गया । साथ ही हिदायत दी गई कि दोबारा आपके घरों के सामने नाली में कचरा डाले पाये जाने पर दोगुना जुर्माना लिया जाएगा एवं अन्य कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिसका वे स्वयं जिम्मेदार होगें ।

Related Articles

Leave a Comment