एक ईश्वर में संपूर्ण विश्वास ही जीवन की सफलता: अनवर

by sadmin

भिलाई। युवा मुस्लिम विद्यार्थियों की संस्था स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसआईंओ) भिलाई ने एक संवाद स्टूडेंट्स सेंटर-लाइब्रेरी निजामी चौक सुपेला में आयोजित किया। इसमें दिल्ली से वक्ता एसआईंओ के राष्ट्रीय सचिव तहूर अनवर ने विद्यार्थियों व युवाओं से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
उन्होंने शिक्षा का उद्देश्य, श्रेष्ठ शिक्षा और व्यवसायिक मार्गदर्शन, कालेजों का वातारण, युवाओं में बढ़ता मानसिक तनाव और आत्महत्या की प्रवृत्ति पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने युवाओं के समक्ष सामने आने वाली चुनौतियों में विद्यार्थियों की भूमिका पर मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए एक ईश्वर में संपूर्ण विश्वास, परलोक में जवाबदेही का अहसास और ईश्वर के भेजे गए आखिरी नबी की हिदायतों पर अमल में ही जीवन की सफलता है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मो. इमरान अजीज़ व इकाई अध्यक्ष शुएब अली, फरहान अली ,मो. रागिब सहित अनेक छात्र व युवा एवं शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment