53
रायपुर : जनसम्पर्क संचालनालय रायपुर में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत श्रीमती सुमन तिवारी को सेवानिवृत्ति पर आज यहां इन्द्रावती भवन स्थित नवा रायपुर में विदाई दी गई। विदाई समारोह में अपर संचालक जे.एल. दरियो ने श्रीमती तिवारी को शॉल और श्रीफल देकर उनके सुखद भविष्य की कामना की और उनके स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर संचालनालय के सहायक संचालक श्रीमती तौकीर जाहिद, लेखापाल कमल मेहर, जाहिद मिर्जा, मुनिराज पटेल, बुदरूराम पोयाम गुलजारी लाल तंबोली, श्रीमती पूनम हेडाउ, श्रीमती अमृता मिश्रा, सुश्री स्वाती शुक्ला एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।