बार एण्ड राॅड मिल एण्ड एसएमएस-3 ने बनाया नया रिकाॅर्ड

by sadmin

दुर्ग-भिलाई / सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एण्ड राॅड मिल (बीआरएम) तथा स्टील मेल्टिंग शाॅप-3 (एसएमएस-3) ने 26 जनवरी, 2021 को उत्पादन का नया रिकाॅर्ड कायम किया।

संयंत्र के बार एण्ड राॅड मिल ने 2ग12 मिमी टीएमटी बार के रोलिंग में दैनिक उत्पादन व पाली उत्पादन का नया रिकाॅर्ड दर्ज किया। मिल ने 26 जनवरी, 2021 को इस ग्रेड के 1000 बिलेटस् की रोलिंग कर 2071 टन टीएमटी का उत्पादन किया जो कि 12 दिसम्बर, 2020 को रोल किए गए 975 बिलेटस् की रोलिंग कर 2039 टन टीएमटी उत्पादन से कहीं अधिक है।

इसी प्रकार 26 जनवरी, 2021 के द्वितीय पाली में 450 बिलेटस् की रोलिंग कर 932 टन टीएमटी का उत्पादन किया जो कि 6 नवम्बर, 2020 को रोल किए गए 440 बिलेटस् की रोलिंग कर 895 टन टीएमटी उत्पादन से कहीं अधिक है।

कीर्तिमान के इसी कड़ी में 26 जनवरी, 2021 को एसएमएस-3 के कास्टर क्रमांक-1 ने एक से सिंगल टंडिश से 23 हीट्स का स्टील उत्पादन कर दो दिन पूर्व 24 जनवरी, 2021 को एसएमएस-3 के कास्टर क्रमांक-1 ने एक से सिंगल टंडिश से 21 हीटस् के स्टील उत्पादन के अपने ही रिकाॅर्ड को ध्वस्त किया।

Related Articles

Leave a Comment