36
दुर्ग। गणतंत्र दिवस पर्व के मौके पर भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट सेक्टर-6 भिलाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र यादव एवं जामा मस्जिद के इमाम इकबाल अंजुम ने मिलकर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर जामा मस्जिद के सदर जमील अहमद,सेक्रेटरी अशरफ बेग,आतिफ अली, आसिम बेग, जमील कुरैशी,अलीम सिद्दीक़ी,वजी अहमद, इमरान खान, वहीद खान, ज़फ़र जावेद,तहूर पवार,असदुद्दीन हैदर,इब्राहिम,मुर्तुजा,शमीम, अजहर, सैयद हुसैन,ज़मी ,नसीम, एमएच सिद्दीक़ी,एजाज़ परवेज़, मंज़र, साहिल एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मोहर्रम करबला कमेटी भिलाई के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान सरपरस्त वीरेंद्र सतपथी,मंसूर इमदादीवाला, पीरजहां शेख, गुलाम सैलानी,असलम हैदराबादी,बरकत अली,नबी गुलाम,शरीफ, मोहम्मद नईम, गुलाम सिद्दिकी और जिया उल हक सहित अन्य शामिल थे।