सचिव और रोजगार सहायक लौटे काम पर

by sadmin

बिलासपुर :  28 दिनों तक आंदोलन में रहने के बाद सरकार से सकारात्मक आश्वासन पर ग्राम सचिवों और रोजगार सहायकों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।इसकी जानकारी सचिव संघ के पदाधिकारियों ने जनपद सीईओ को इस बाबत ज्ञापन सौंपकर काम पर वापस आने का पात्र सौंपा। पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है।शासन के अल्टीमेटम और सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद 28 दिनों से जारी आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। इन 28 दिनों में पंचायत सचिवों ने तरह तरह से शासन का ध्यान अपनी ओर खीचने प्रयास किया । कभी भीख मांगी, हवन यज्ञ किया ,गीत संगीत के द्वारा लोगो का ध्यान खींचा, तो ठीक आंदोलन समाप्ति के दो दिन पहले मुंडन भी कराया।इस बीच शासन ने आने वाले समय के उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार करने की बात कहते हुए सभी आंदोलनकारियों को काम पर वापस आने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया।यदि आंदोलनकारी वापस का पंर नही आते हैं तो नई भर्ती का आदेश जारी कर दिया जाएगा।इसके बाद पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया।
ग्राम पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई तखतपुर के अध्यक्ष रामलाल सिंगरौल ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष तुलसी साहू द्वारा शासन प्रशासन द्वारा सकारात्मक पहल किये जाने पर हड़ताल स्थगित किया जाने का आदेश जारी किया। उसके पालानार्थ आज हमने जनपद पंचायत तखतपुर कार्यालय में माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी के समक्ष उपस्थित होकर हड़ताल स्थगन एवम् काम वापसी की सूचना प्रस्तुत किया है । दिनांक 23/01/2021 से जनपद पंचायत तखतपुर के सभी पंचायत सचिव अपने कार्य में लौट आए हैं। कुछ दिनों में पंचायत के सभी काम सुचारू रूप से संचालित होने लगेंगे।

Related Articles

Leave a Comment