24
दुर्ग : आज दिनांक 20 जनवरी को पोटियाकला वार्ड के शास0 प्राथ0 शाला पोटिया में वार्ड जनकलयाण शिविर का आयोजन नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा किया जा रहा है। जहाॅ वार्ड 53 और 54 के गरीब हितग्राहियों से शासन की जनकल्याण योजनाओं का लाभ प्रदान करने उनसे राशनकार्ड, निराश्रित पेंशन कार्ड, मजदूर कार्ड, पट्टा नवीनीकरण, नया पट्टा के संबंध में आवेदन लिया जावेगा। प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक निगम के अधिकारी कर्मचारी जनकल्याण शिविर में उपस्थित रहेगें ।
कल बोरसी वार्ड 51-52 के लिए शास0 प्राथ0शाला बोरसी में जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया था । जहाॅ वार्ड पार्षद श्रीमती गायत्री साहू, तथा श्रीमती प्रेमलता साहू उपस्थित रहकर अपने-अपने वार्ड निवासियों के आवेदन फार्म भरवाये । इस दौरान निगम के अधिकारी उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले, एवं अन्य उपस्थित थे