हटरी बाजार के दो गलियों में सड़क पर लगता है पसरा, आने-जाने में होती है परेशानी, आम जनता की शिकायत पर हुई कार्यवाही

by sadmin

दुर्ग ! शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लाूग हो गया है । शहर की स्वच्छता के लिए अब आम जनता भी जागरुक होकर नगर निगम को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस संबंध में शहर का मुख्य हटरी बाजार में पन्ना स्वीट्स के सामने की दो गलियों में स्थायी दुकानों के सामने सब्जी का पसरा लगाकर आवागमन को अवरुध किया जाता है आम जनता द्वारा इसकी शिकायत की गई और निदान 1100 में भी शिकायत के बाद निगम बाजार प्रभारी अधिकारी के निर्देश पर बाजार विभाग की टीम ने आज सड़क के ऊपर लगाये जा रहे सब्जी पसरा को उठाने की कार्यवाही की । दोनों गलियों में लगभग 35 लोग सामने से लेकर पुराना कैलाश होटल तक सड़क पर पसरा लगाकर व्यवसाय कर रहे थे । सभी को हटाकर दोबारा पसरा नहीं लगाने की हिदायत दी गई है । बाजार क्षेत्र के निवासियों, तथा स्थायी दुकानदारों से अनुरोध है कि वे अपने दुकानों के सामने किसी भी प्रकार से सड़क पर पसरा न लगने देवें, कोई भी ठेला आदि खड़ा न होने देवें । एैसे लोगों को पसरा ठेला आदि लगाने मना करें, यदि वे फिर भी पसरा, ठेला लगाते हैं तो उनकी शिकायत सूचना निगम के बाजार विभाग में बाजार प्रभारी थान सिंग यादव मो0 नं0 8319922733 को अवश्य सूचित कर बतायें । आपके द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर शहर को स्वच्छ बनाया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Comment