दुर्ग-भिलाई : वैशाली नगर पुराना शिव मंदिर (कॉलोनी) में नगर के वरिष्ठ जनों के साथ #श्रीधाम_अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु गोष्ठी हुई।
इस श्रीराम संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय अधिकारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह जी ने श्रीधाम अयोध्या में चल रहे मंदिर निर्माण विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
उक्त गोष्ठी में आचार्य पण्डित विनोद चौबे जी ने उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए… ई.सन् १५२८ से लेकर ५ अगस्त २०२० तक अयोध्या की ऐतिहासिक गाथा, प्रभु श्रीराम की वर्तमान में वैश्विक व्यापकता। श्रीराम मंदिर निर्माण साधारण मंदिर निर्माण नहीं बल्कि यह राष्ट्र निर्माण है इसमें जन जन की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं वैदिक ग्रंथों में दान की महिमा आदि विषयों पर आचार्यश्री ने विस्तार से व्याख्यान दिया।
गोष्ठी में उपस्थित सभी सदस्यों ने अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर अपने-अपने विचार रखे।
उक्त अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर के वरिष्ठ द्वय शारदा पाटकरजी एवं रतनलाल गोयलजी ने कहा कि- पूर्वाग्रह, दुराग्रह, विचारधारा, पक्ष एवं पार्टी से ऊपर उठकर हम सब हिन्दू समाज को एकजुट हो.. अयोध्या में मंदिर निर्माण हेतु यथेच्छ सहयोग करना चाहिए। आशा है इस पुनीत कार्य में हमारे वैशाली नगर के सभी नागरिक निश्चित रूप से सहयोग देंगे। गोयलजी ने विवेकानंद मंदिर निर्माण में एकनाथ रानाडे जी द्वारा चलाए गए जन-सहयोग अभियान का उल्लेख करते हुए अयोध्या में प्रभु श्रीरामजी के दिव्य एवं भव्य मंदिर निर्माण में जन-सहयोग का आह्वान किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य वरिष्ठ जनों ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु ३१ जनवरी को होने वाले “#निधि_समर्पण” जन-अभियान के लिए मुकेश भटनागरजी (रिटायर्ड अधिकारी बैंक ऑफ बड़ौदा एवं वरिष्ठ साहित्यकार) तथा ब्राह्मण समाज की वरिष्ठ सदस्या एवं ख्यातिलब्ध भजन गायिका बहन सुमन पुरोहितजी को वैशाली नगर, पुराना शिव मंदिर कॉलोनी का प्रमुख मनोनीत किया।
मनोनीत पदाधिकारी बहन सुमन पुरोहितजी एवं मुकेश भटनागर जी ने उपस्थित वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि- ४९२ वर्ष की लंबी प्रतीक्षा के बाद हम सबको यह परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि- हम सब के समक्ष प्रभु श्रीरामजी का श्रीधाम अयोध्या में दिव्य एवं भव्य मंदिर निर्माण होने जा रहा है, ऐसे मे हमारे वैशाली नगर की धर्मभीरू आम जनमानस नगर को राममय बनाने हेतु प्रतिदिन प्रातः काल ५:३० से ६:३० बजे तक प्रभातफेरी (नगर संकीर्तन) में अपनी उपस्थिति देने का आग्रह किया।
उक्त गोष्ठी का आयोजन “वैशाली नगर पुराना शिव मंदिर कॉलोनी विकास समिति” ने किया।
उक्त गोष्ठी में प्रमुख रूप से बसंत वर्माजी, श्याम सुंदर उपाध्यायजी, राजेश शर्माजी, राघवेन्द्र नाथ पाण्डेयजी, मनोज श्रीवास्तवजी, आर एन रावजी, दिनेश मिश्रजी जी सहित धर्मभीरू महिला रामभक्तों मे श्रीमती भावना श्रीवास्तवजी, मंजु तिवारीजी, चंद्रकांता तिवारीजी, सुषमा दिक्षितजी, खेमीन लोन्हारेजी, मोहिनी वैष्णवजी, सविता पड़ितजी एवं नीरा सिन्हा जी आदि मौजूद थे।
22