कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा करने वाले घरेलू आतंकवादी : बाइडन

by sadmin

वाशिंगटन । नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिकी संसद भवन कैपिटल बिल्डिंग में घुसकर हिंसा करने वालों में कुछ ठगों, श्वेत लोगों को सर्वोच्च समझने वाले लोगों और घरेलू आतंकवादियों का एक झुंड था जिन पर मुकदमा चलना चाहिए। बाइडन ने कहा कि इस घटना को संभालने में नाकाम रहने वाले अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और सुनिश्चित होना चाहिए कि इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी।
उन्होंने डेलवेयर के विल्मिंगटन में कहा कि उन्हें कुछ अपराधियों, देशद्रोहियों, श्वेत लोगों को सर्वोपरि मानने वाले लोगों और यहूदी विरोधियों का एक झुंड माना जाना चाहिए। इतना ही काफी नहीं है। ये लोग घरेलू आतंकवादी थे। बाइडन ने कहा और न्याय विभाग को ये आरोप दर्ज करने चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा उन पर मुकदमा चलना चाहिए। बाइडन ने प्रदर्शनकारियों के साथ सेल्फी लेते कैपिटल पुलिस कर्मियों की कुछ तस्वीरें आने के मामले में भी जांच की मांग की है। उन्होंने रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज और कई अन्य सांसदों की भी निंदा की। बाइडन ने कहा, मुझे लगता है कि अमेरिकी जनता के मन में साफ है कि ये लोग कौन हैं। वे बड़े झूठ का हिस्सा हैं।

Related Articles

Leave a Comment