किसान के घर से 96 बोरी धान ले गए चोर

by sadmin

बिलासपुर । मस्तुरी क्षेत्र में एक बार फिर चोरो ने आतंक मचाया है, चोरो ने किसान के घर को निशाना बनाकर घर में रखे धान से भरे 96 बोरी चोरी कर ले गए, मामले की जानकारी किसान को होने पर उन्होंने तत्काल मस्तुरी थाने में चोरी की घटना की शिकायत की है। चोरी गए धान की कीमत लगभग 72 हजार आँका गया है, इस मामले में मस्तुरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई है। पूरा मामला ग्राम गतौरा का है जहां बीती रात 2 बजे चोरों ने घटना को अंजाम दिया व्यास नारायण अपने परिवार के साथ घर मे सो रहा था तभी रात का फायदा उठाया और घटना को अंजाम दिया जहा किसान के घर से धान से भरे 96 बोरी चोरी कर ले गए। किसान व्यासनारायन अपने साल भर की पूरी कमाई धान की 126 बोरी को घर पर ही रखा था जिसमे से 96 बोरी को चोर ले गए जिसका मूल्य 72000 रुपये है जिसकी प्रथम सूचना मस्तुरी पुलिस को दी है। व्यासनारायन कि माने तो एक दिन बाद धान खरीदी का टोकन कटना था जिस वजह से धान को मंडी नही ले जा पाया था और इसी बीच चोरी हो गयी।

Related Articles

Leave a Comment