हनुमान मंदिर प्रांगण में बनेगा भव्य डोमशेड महापौर ने किया भूमिपूजन

by sadmin

-सेक्टर 09 स्थित हनुमान मंदिर में महापौर यादव ने पूजा कर नव वर्ष में सबके हित के लिए की प्रार्थना

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के वार्ड 68 स्थित हनुमार मंदिर प्रांगण में भव्य डोमशेड तथा शौचालय निर्माण किया जाएगा। मंदिर परिसर के समीप विकास कार्य के लिए आज महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव ने वार्ड पार्षद दिनशा तुमाने एवं वार्डवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। महापौर यादव ने नववर्ष के उपलक्ष्य में आज हनुमान मंदिर में भिलाईवासियों के हर संकट को दूर करने और नववर्ष सभी के लिए मंगलमय हो इसके लिए प्रार्थना की। वार्ड भ्रमण के दौरान वार्डवासियों ने मांग किए थे, हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहता है, इस कारण वहां पर डोमशेड एवं शौचालय की आवश्यकता है! जो महापौर के प्रयास से आज पूरा हुआ अब जल्द ही निर्माण किया जाएगा। डोमशेड के बनने से मंदिर प्रांगण में होने वाले आयोजनों पर धूप और बारिश की बाधा नहीं आएगी। भिलाई निगम क्षेत्र के जोन 05 अंतर्गत वार्ड 68 सेक्टर 09 हास्पिटल से लगा हुआ हनुमान मंदिर प्रांगण में विकास कार्य के लिए महापौर देवेन्द्र यादव ने आज पहुंचकर विकास कार्य की सौगात दिए। सेक्टर 09 का हनुमान मंदिर बहुत पुराना मंदिर होने से बड़ी संख्या में हनुमान भक्तों का यहां आना जाना लगा रहता है। विशेष दिनों पर वृहद स्तर पर हवन, पूजन, भोजन, भंडारा आयोजित किए जाते है। बारिश और गर्मी के सीजन में खुले में कार्यक्रम आयोजित करने में परेशानी होती है, इसे देखते हुए मंदिर प्रांगण में डोमशेड की मांग की गई थी, जिसका महापौर यादव की पहल से अब जल्द निर्माण होगा। डोमशेड निर्माण होने से हमेशा छांव बना रहेगा अब धार्मिक आयोजनों में धूप और बारिश बाधा नहीं बनेगी, इसके अलावा मंदिर में आने वाले भक्तों के सुविधा के लिए नजदीक में सर्वसुविधायुक्त शौचालय निर्माण भी किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में पार्षद दिनशा तुमाने, विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, एल्डरमेन नरसिंह नाथ, आदित्य सिंह, हरिश सिंह, सौरभ दत्ता, शरद मिश्रा, हनुमान मंदिर समिति के सदस्य सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment