दुर्ग की बस्ती में लगी भीषण आग, 10 से ज्यादा सिलेंडर ब्लास्ट

by sadmin
Spread the love

 भिलाई. छत्तीसगढ़ में यह घटना भिलाई के छावनी थाना इलाके के सूर्या नगर की बताई जा रही है। आग इतनी भयानक थी कि बस्ती की 100 से ज्यादा झोपडियां जलकर खाक हो गईं। आग इतनी भयंकर हो गई है कि झोपडियों में रखे गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो रहा है। अब तक 10 सिलेंडर ब्लास्ट हो चुके हैं। जिससे आग और फैल रही है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। शनिवार दोपहर जब छावनी थाना इलाके के सूर्या नगर बस्ती में लोग जब अपने-अपने काम में व्यस्त थे। तभी लगभग ढ़ाई बजे एक घर में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। धीरे-धीरे 100 से ज्यादा घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके द्वारा जानकारी देने के बाद भी बहुत देर तक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची जिसके कारण आग और भयावह हो गई। इससे नाराज होकर स्थानीय चक्का जाम करने की कोशिश में थे, जिन्हें पुलिसवालों ने काफी समझा-बुझा कर रोका। आग लगने की घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!