हमने कोरोना के जिन्न को बोतल में भरकर बंद कर दिया : सीएम योगी

by sadmin
Spread the love

नई दिल्ली । यूपी चुनाव में दो चरणों का मतदान हो चुका है। अब तीसरे चरण के मतदान के लिए दलों और नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विपक्षी नेता नज़र नहीं आ रहे थे। सरकार ने सभी को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। जिस तरह आपने सपा, बसपा और कांग्रेस के जिन्न को बोतल में भरकर हमेशा के लिए राजनीति से ख़ारिज कर दिया है वैसे ही हमने कोरोना के जिन्न को बोतल में भरकर बंद कर दिया है। जनसभा के बीच में ही उन्हें एक बुल्डोजर नज़र आ गया। इस पर सीएम योगी ने कहा कि ये बुल्डोजर विकास के साथ माफियाओं की अनैतिक कमाई पर इसे चढ़ाने का भी प्रतीक है। सीएम ने कहा कि आज प्रदेश की बेटियां सुरक्षित हैं। बिना भय, आतंक के स्कूल जा सकती है। पांच साल पहले बुंदेलखंड में पेशेवर अपराधी और माफिया हावी थे। डकैतों का समानांतर साम्राज्य चल रहा था लेकिन पांच साल के अंदर 2017 में बीजेपी ने आपसे जो कहा था उसे करके दिखाया है। पांच साल पहले जहां माफिया-भूमाफिया हावी थे आज वहां मेरी सभा से पहले यहां के नौजवानों ने एक बुल्डोजर भी लाकर सामने खड़ा दिया है। ये बुल्डोजर विकास का प्रतीक भी है और माफियाओं की अनैतिक कमाई पर चलाने का प्रतीक भी है। सीएम योगी ने कहा कि मुझे बताया गया है यहां स्वामी ब्रह्मानंद जी के नाम पर जो महाविद्यालय है उसे विश्वविद्यालय बनाना चाहते हैं। हमारे पास दोनों तरह की स्कीम है। यदि प्रबंध समिति के पास 20 एकड़ जमीन हो और वो इसके लिए आवेदन करें तो उनको कोई देर नहीं लगेगी। सरकार ने पहले ही नियम बना दिए हैं। यह कोई सपा-बसपा की सरकार नहीं कि कोई लेन-देन हो। यहां पर तो पारदर्शी योजनाएं हैं। दूसरा तरीका है कि सरकार यहां पर विश्वविद्यालय का निर्माण करे लेकिन उसके लिए महाविद्यालय को अपनी सम्पत्ति सरकार को देनी होगी। सीएम ने कहा कि दोनों में से कोई भी रास्ता तय कर लें, सरकार भरपूर मदद करेगी।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!