तेजप्रताप यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मांगी वॉय श्रेणी की सुरक्षा

by sadmin
Spread the love

पटना । राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े सुपुत्र तेजप्रताप यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार पुलिस महानिदेशक से वॉय श्रेणी की सुरक्षा मांगी है। तेज प्रताप ने जान से मारने की धमकी पर चिंता जाहिर की है। तेज प्रताप ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह और बिहार पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कहा कि मेरी जान को खतरा है,इसकारण मुझे वॉय श्रेणी की सुरक्षा दी जाए।
तेजप्रताप ने आरोप लगाकर कहा कि केंद्र ने पहले भी मुझे इस श्रेणी की सुरक्षा दी थी लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक मामले में कोई पहल नहीं की है। पटना में अपराध की जो स्थिति है सभी जानते हैं। बता दें कि रविवार शाम को तेजप्रताप के सरकारी आवास पर कुछ असामाजिक तत्‍वों ने हमला कर दिया था और वे लोग जबरन तेज प्रताप के घर घुस गए थे। उन्‍होंने तेजप्रताप के सहयोगी और युवा राजद के उपाध्‍यक्ष सृजन स्‍वराज को जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की थी।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!