भिलाई-03. नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत जनता स्कूल, भिलाई-03 में इंग्लिश मिडियम स्कूल में 32 लाख रू. की लागत से प्रयोगशाला कक्ष व अतिरिक्त भवन का भूमिपूजन निगम, भिलाई-चरौदा के महापौर श्रीमती चंद्रकांता माण्डले द्वारा सभापति विजय जैन, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी निर्मल कोसरे, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिलाई-चरौदा मनोज मढ़रिया, नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी, निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर की उपस्थिति में किया गया। माण्डले द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हमारे क्षेत्र में शासकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल का होना गौरव की बात है। निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोग जो अपने बच्चों को इंग्शिश मिडियम स्कूल में पढ़ाने का सपना देखते हैं, वो भी अपने बच्चों का दाखिला करा के बच्चों के शिक्षा के क्षेत्र में एक नईं दिशा दे सकेंगें। स्कूल में लगभग जिस भी संसाधानों की भी कमी होती है, निगम द्वारा उस आवश्यकता को पूरा किया जाता रहा है। प्रयोगशाला कक्ष व अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य में भी कोई भी कमी नहीं होगी। इस अवसर पर सुजीत बघेल, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रकाश लोहाणा, वार्ड पार्षद तुलसी मरकाम आदि लोग उपस्थित थे।
11
previous post